सोशल मीडिया से

3साल मे 30साल का सुधार असंभव है।सरकार लगभग हर मोर्चे पर सुधार के लिए लड़ रही है। – एस आर शंकर

3साल मे 30साल का सुधार असंभव है।सरकार लगभग हर मोर्चे पर सुधार के लिए लड़ रही है।हालांकि रोजगार,बेरोजगारी व तीव्र आर्थिक विकास का एजेंडा बहुत परवान नही चढ पाया है-पर सकारात्मक पहल व मेहनत जारी है।
छोटे-2 बदलावों से लेकर बड़े-2 व्यापक नीति,रणनीति व क्रियान्वयन के स्तर पर परिवर्तन करने का काम हो रहा है।
कुछ के परिणाम झांकने लगे है,कुछ के महसूस किए जा सकते है,कुछ के बारे मे एक्सपर्ट व उससे जुड़े लोगो के अतिरिक्त पब्लिक को खबर ही नही है।
विपक्षी दलों का जो काम है ,वो रोड़े अटकाते ही रहेंगे।मीडिया का आधा सहयोग है तो आधा विरोध-यह स्वाभाविक है।
सरकार व पार्टी मे संबंध कमोबेश ठीक है।संगठन का निचला धड़ा सरकार की नीतियो व उपलब्द्धियो की जनजन तक चर्चा करने मे जरूर पहले की तरह ही लापरवाही करता रहा है।
समाज मे बैलेंस आफ पावर एंड हारमोनी सुधरा है,समुदायों खासकर बहुसंख्यक समुदाय का खुद की उपेक्षा की पीड़ा वाला दशको पुराना भाव खत्म हुआ और सरकार की भारतीय संस्कृति सभ्यता पर गौरव दिखाने से देश मे आजादी बाद काफी देशी,लोक व भारतीयता का माहौल बना है।
विदेश मे भारत, मोदी,योग, आयुर्वेद ,भारतीयों का दबदबा बढा है।एशिया मे भारत की पड़ोसियों के साथ दृढता से खड़े होने की छवि बनी है,चीन की आक्रामक कूटनिति को चुनौती दे दी गयी है,पाकिस्तान को तो खैर दुनिया से अलग थलग किया जा चुका है,और उसे आजादी के बाद फिर से बार एक आक्रामक भारत को झेलना भारी पड़ा है -रक्षा व सैन्य समझौते जरूरतो के मुताबिक आगे बढे है।सेना का मनोबल बहुत ऊंचा है-साइन्टिस्ट से लेकर उद्दोग जगत को अनुकूल माहौल मिला है।
नोटबंदी व डिजटल इंडिया के द्वारा कालाधन व भ्रष्टाचार पर हमला है-इसके अगले चरण महत्वपूर्ण परिणाम लेकर आएंगे।मंहगाई दर घटी है,जीवन यापन करने की सुविधाएं बढी हैं।
युवाओ मे उत्साह है,मध्यवर्ग को देश मजबूत होते दिख रहा है।महिलाओ की सुरक्षा व सम्मान का माहौल बनाया जा रहा है,गरीबों के लिए अनेक योजनाएं शुरू हो चुकी है।2022 तक सबको आवास जैसी बड़ी सोच से काम हो रहा है।आवास ऋण समेत ऋण ब्याज दरों मे कमी आयी है।
हिंदू स्वाभिमान को संकीर्णता से ऊपर उठाकर हिंदू संस्कृति व सभ्यता को राष्ट्रवाद व सरवधर्मसमभाव का प्रतीक बनाने की महती भूमिका इस सरकार ने निभानी शुरू की है जो कि गांधी जी के रामराज्य की सोच और आजादी की लड़ाई के शहीदो व यौद्धाओ का सपना था।
और महत्वपूर्ण बात यह कि यह मात्र तीन वर्षो मे हुआ है,राज्यसभा मे बहुमत न होने से हुआ है, विरासत मे खस्ताहाल अर्थव्यवस्था और मिले भ्रष्टतंत्र के बावजूद यह हुआ है।तथा विरोधियो की हर कदम पर फर्जी अभवाह विरोध और खूब नकारात्मकता फैलाने के बावजूद हो सका है।
इसलिए जो दिशा और परिवर्तन की बयार मोदी जी के नेतृत्व मे भाजपा सरकार लेकर चली है निश्चित ही वह पुनः अगले चुनाव मे भारी जीत की ओर बढ चली है।तथा राजनीति के साथ-2 राष्ट्रनीति को साधकर और राष्ट्रवाद की ताकत के साथ दुनिया की आंख मे आंख मिलाकर सबका साथ लेकर सबके विकास के लिए 24×7 तत्पर है।मुझे पूर्ण विश्वास व आशा है कि 2014 के बाद का भारत 2014 के पूर्व के भारत को बहुत ऊंचाइयों पर बहुत ताकत व सकारात्मकता के साथ पहुंचाने मे सफल होगा।

एस आर शंकर की फेसबुक वाल से 

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button