main newsउत्तर प्रदेशभारत
योगी राज: योगी की मंत्री स्वाति सिंह ने किया ‘बीयर शॉप’ का उद्घाटन

लखनऊ। एक तरफ जहां यूपी में योगी सरकार शराब की दुकानों पर पाबंदी लगाने पर विचार कर रही है वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की मंत्री ‘बियर शॉप’ का उद्घाटन करती नजर आयीं। यूपी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह की एक तस्वीर सामने आयी है जिसमे वह लखनऊ में एक बियर शॉप का उद्घाटन कर रही हैं।
आपको बता दें कि यह तस्वीर कुछ दिन पुरानी है लेकिन मीडिया में यह अब सामने आयी है। उन्होंने कुछ दिन पहले ‘बी द बियर’ शॉप का उद्घाटन किया था। हालाँकि इस पूरे मामले पर अब स्वाति सिंह ने चुप्पी साध रखी है।
बता दें कि स्वाति सिंह यूपी चुनाव से कुछ ही महीने पहले तब चर्चा में आईं थी जब उनके पति दयाशंकर सिंह पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहने का आरोप लगा था। इस आरोप के बाद दयाशंकर सिंह को बीजेपी से हटा दिया गया था, हालांकि बाद में पार्टी ने अपना फैसला बदल लिया था। इस दौरान बीएसपी के नेताओं ने स्वाति सिंह और उनके परिवार वालों के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था।




