main newsउत्तर प्रदेशभारतलखनऊ
UP में 12 से ज्यादा जिलों के नाम बदल सकती है योगी सरकार
यूपी में एक बार फिर शहरों के नाम बदलने के समाचार आने शुरू हो गए है सोशल मीडिया पर आई जानकारी के अनुसार इनमें लगभग 12 जिले शामिल हैं, लेकिन फिलहाल शुरुआत 6 जिलों से किए जाने की योजना है। इनमे अलीगढ़ को हरिगढ़ या आर्यगढ़, फर्रुखाबाद को पांचाल नगर, सुल्तानपुर को कुशभवनपुर, बदायूं को वेद मऊ, फिरोजाबाद चंद्र नगर और शाहजहांपुर को शाजीपुर किया जाना शामिल है।

इसी के साथ सोशल मीडिया पर एक बार फिर नाम बदलने को लेकर बहस शुरू हो गयी है I लखनऊ से पत्रकार अतुल सिंह लिखते है की मुगलकाल नामो को बदलने की तैयारी शुरू हो गयी है