
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के लिए कपिल मिश्रा ने 5 दिन से चल रहे अपने अनशन को सोमवार को तोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। कपिल ने खुद ट्वीट कर बताया कि डॉक्टर उन्हें तब तक डिस्चार्ज नहीं करेंगे जब तक वो लिक्विड डायट लेना शुरु नहीं करते इसलिए वो अब से लिक्विड शुरु कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें सीबीआई और सीबीडीटी भी जाना है।
वहीं इससे पहले आज सुबह कपिल का अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से ट्विटर वार चला। जिसमें एक ओर सुनीता केजरीवाल ने कपिल को विश्वासघाती बताया तो कपिल ने इसके जवाब में कहा कि सुनीता जी पति के पतन से परेशान हैं।