लखनऊ। कई राज्यों की पुलिस के संयुक्त प्रयास से एक अभियान के तहत आईएसआईएस के दस संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़कर देश में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को विफल कर घटना सामने आई है।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार और आंध्र प्रदेश की पुलिस टीमों ने एक संयुक्त अभियान चलाया । इसमें आईएसआईएस खुरासान मॉड्यूल के चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया और छह अन्य हिरासत में लिए गए हैं ।इन लोगों की गिरफ्तारी आज सुबह मुंब्रा (महाराष्ट्र), जालंधर (पंजाब), नरकटियागंज (बिहार) और बिजनौर तथा मुजफ्फरनगर (दोनों उत्तर प्रदेश) में छापेमारी के दौरान की गई ।उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के महानिरीक्षक असीम अरण ने नोएडा में एक बयान में कहा कि चार लोगों को आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ।उन्होंने कहा कि आरोपी देश में किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे ।अरण ने ये दावा किया कि इन लोगों के पास से आईएसआईएस से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं ।