main news

डीपी त्रिपाठी का विवादित ब्यान गो हत्या पर स्वामी विवेकानन्द का नाम उछाला

नयी दिल्ली :  राकांपा के नेता और राज्यसभा के सांसद डीपी त्रिपाठी ने विवादित बयान देते हुए यह दावा किया कि हिंदू ग्रंथों में गोमांस खाने को अपराध नहीं बताया गया है और उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को इस मुद्दे पर चर्चा करने की चुनौती दी, भागवत ने हाल ही में गोवध पर अखिल भारतीय प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
राकांपा महासचिव डीपी त्रिपाठी ने गोरक्षक समूहों की गतिविधियों को ‘हिंदू विरोधी’ बताया। उन्होंने दावा किया कि स्वामी विवेकानंद, जिनके प्रशंसक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, वे ना केवल मांस खाते थे, बल्कि मांसाहारी भोजन पकाते भी थे। उन्होंने कहा कि क्या इन लोगों (गोरक्षकों) के लिए इन प्रसिद्ध व्यक्तियों को जेल भेजना संभव था। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वेदों में कहीं नहीं लिखा कि गोमांस खाना अपराध है. शास्त्रों में और वेदों में यह कहीं नहीं लिखा। मैं भागवत या उनके किसी भी प्रतिनिधि को सभी हिंदू ग्रंथों के आधार पर चर्चा करने की चुनौती देता हूं। त्रिपाठी ने दावा किया कि बड़ी संख्या में हिंदुओं समेत 80 फीसदी लोग मांस खाते है।उन्होंने कहा कि गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने का भागवत का विचार संविधान की भावना के खिलाफ है।

Brahmam Digital Media Desk

ब्रहमम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव आपके इवैंट ओर बिज़नस को डिजिटल प्रमोट करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल एवेंट्स की ब्रहमम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव के साथ पीआर एक्टिविटी ओर बिज़नस प्र्मोशन के लिए हमे 9711744045 पर व्हाट्सएप करें I

Related Articles

Back to top button