मानसरोवर यात्रा के लिए मिलेगा 1 लाख रुपये का अनुदान देगी सरकार

आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से उनका काफिला शहर के लिए निकल चुका है। उनके दौरे को लेकर पूरे शहर में तैयारी की गई है। चारों तरफ होर्डिंग-बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। बताते चलें कि आदित्यनाथ योगी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह उसी दिन गोरखपुर जाएंगे, लेकिन किन्हीं कारणों से यह टल गया।
आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अमित शाह की रणनीति के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत दिया है। हम इस जनादेश का सम्मान करते हैं मैं आप सबका उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता का अभिनंदन करता हूं। बंधुओं प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरे संसदीय बोर्ड ने एक बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हम सबके ऊपर डाली है।
प्रधानमंत्री विकास के कार्यक्रमों को तेजी के साथ आगे बढ़ाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं जिनसे उत्तर प्रदेश की जनता पिछले 14-15 वर्षों से वंचित थी वह जिम्मेदारी आज हम सबके ऊपर आई है आपने मुझे चुना और जिम्मेदारी मान्य प्रधानमंत्री जी ने मुझे दी है स्वाभाविक रूप से मेरे साथ आप सब की भी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि हमें उन सपनों को साकार करना है जिससे उत्तर प्रदेश की जनता का भविष्य संवर सके।
हम प्रशासन के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना बहुत आसानी से करेंगे क्योंकि हमारे मार्गदर्शक के रुप में आदरणीय प्रधानमंत्री हैं हमारे सामने संगठन का एक मजबूत आधार है जो शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य करेगा क्योंकि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि शासन की योजना का लाभ इस देश के अंतिम पायदान पर गरीब तक पहुंचना ही चाहिए और उसको पहुंचाने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने इलेक्शन मेनिफेस्टो में लोक कल्याण संकल्प पत्र में जो बातें कही हैं अक्षरशः उनका अनुपालन करेंगे और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश को उत्कृष्ट प्रदेश के रूप में स्थापित करने में सफल होंगे। इसमें आप सब का सहयोग और आशीर्वाद चाहिए इसीलिए आज मैं आज आपके बीच यहां पर उपस्थित हुआ हूं।