नॉएडा चुनावी खबर : सेक्टरों के मुकाबले गांव में बूथ पर ज्यादा रही भीड़

शनिवार को विधानसभा चुनाव में शहर के सेक्टरों के मुकाबले गांवों में मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर रही। सुबह से लेकर शाम तक गांवों में बने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
शनिवार को मतदान के दिन सुबह से ही शहर के सेक्टरों के मतदान केंद्र खाली रहे जबकि गांव में बने मतदान केंद्र पर महिला और बुजुर्ग मतदाता ज्यादा पहुंचे। पर्थला खंजरपुर स्थित सरकारी विद्यालय में दोपहर 12 बजे तक ही 33 फीसदी से ज्यादा मतदान हो गया था। सर्फाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय में दोपहर बाद एक बजे तक 40 फीसदी तक मतदान पहुंच गया था।
इसी तरह सोरखा के मतदान केंद्र पर दो बजे भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी। इस मतदान केंद्र पर सेक्टर-74, 75, 76, 77 और सेक्टर-78 की सोसायटी में रहने वाले लोगों के मतदाता सूची में नाम हैं।
शहरी क्षेत्र में सबसे लंबी लाइन इसी मतदान केंद्र पर रही। इसके अतिरिक्त शहर के अधिकांश सेक्टरों में भी मतदाता वोट डालने निकले। सेक्टर-37, 51, 15, 31 तथा सेक्टर-27 के मतदान केंद्रों पर अन्य सेक्टरों के मुकाबले ज्यादा भीड़ रही।