main newsउत्तर प्रदेशएनसीआरनोएडाभारतराजनीतिविधानसभा चुनाव

किसानों के दस प्रतिशत जमीन के मामले हल किये जायेंगे – पंकज सिंह

भारतीय जनता पार्टी नोएडा 61 विधानसभा ने प्रत्याशी श्री पंकज सिंह जी के चुनावी अभियान की षुरूआत इंडियन आॅयल नगर सैक्टर 55, मछली मार्केट सैक्टर 10, छलेरा, हाजीपुर, सैक्टर 18, सैक्टर 16, आर.के. पब्लिक स्कूल, सदरपुर कालोनी, सिल्वर सिटी सैक्टर 93, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 49 व सैक्टर 20, नोएडा में प्रत्याशी पंकज सिंह का सैक्टरवासियों ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान सतपाल यादव, आलोक राय, जयंत कुमार, अतर खान, भगवान दास छोकर, प्रमोद प्रजापति, सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, मुखत्यार प्रजापति, महेश  अवाना, योगेष राठी, योगेन्द्र चैधरी, ओमवीर अवाना, एच.के. दुवा, संजय जैन, मनीश चैधरी, करतार सिंह, सुरेन्द्र नहटा, मोहन शर्मा, उमाशकर, मनीश शर्मा, प्रशन्त त्यागी, सुधाकर तिवारी, निषांत भारद्वाज, सुजीत पाण्डेय आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर में प्रत्याशी पंकज सिंह के चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि किसानों के दस प्रतिशत  जमीन के मामले हल किये जायेंगे। आज स्थिति यह हो गई है कि नोएडा की कानून व्यवस्था बिगड गई है। किसान कोटा के तहत जो स्कीम रूकी हुई है उन्हे तुरंत निस्तारण किया जायेगा। गांवो व शहर की मूलभूत समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
जन संपर्क के दौरान प्रत्याशी पंकज सिंह जी के छोटे भाई नीरज सिंह ने कुण्डा कालोनी भंगेल मार्केट, होषियारपुर, चैडा सैक्टर 22, सैक्टर 25, सैक्टर 52, सैक्टर 51, सैक्टर 12, नोएडा में अपने भाई के लिये प्रचार – प्रसार कर वोट मांगे। इस दौरान अमित चैहन, बलेन्द्र, तेज प्रकाष शर्मा , देवेन्द्र गिरी, विनोद शर्मा , आशीष शर्मा , राजीव शर्मा , अजय कुमार, अनिल त्यागी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। नीरज सिंह का शहर  व ग्रामवासियों ने जगह-जगह पर फूल मालाओं से स्वागत किया व इनके भाई पंकज सिंह को जीताने का आश्वासन दिया।
चुनावी प्रचार के दौरान प्रत्याशी पंकज सिंह जी की माता सावित्री सिंह जी ने दुर्गा मंदिर सैक्टर 53, सैक्टर 26, कार्तिक कुंज सैक्टर 44, व सैक्टर 56, नोएडा में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया व नोएडा के शहरवासी  व ग्रामवासी ने जगह-जगह स्वागत इनका किया। इनके साथ कमलावती सिंह, पूनम सिंह, डिम्पल आनंद, पदमा दीक्षित, चमन अवाना, अतुल सिंह, एच.डी. सिंह, ललित मोहन शर्मा , ओमवती, शारदा चतुर्वेदी आदि काफी संख्या में लोग थे।
चुनावी प्रचार के दौरान प्रत्याशी पंकज सिंह जी की पत्नी सुशमा सिंह जी ने सैक्टर 61 व सैक्टर 62 की सोसायटियों में जाकर घर-घर पर जनसंपर्क किया। इस दौरान सैक्टरवासियों ने उनका बड़े ही आदरपूर्वक भव्य स्वागत किया तथा सैक्टरवासियों ने प्रत्याषी पंकज सिंह को जीताने का आष्वासन दिया।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button