
नॉएडा का टिकट पंकज सिंह को मिलने की घोषणा के साथ ही नॉएडा भाजपा का आक्रोश सडको पर आ गया I कुछ लोग दबे स्वर में में बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध करने लगे तो कुछ खुल कर सामने आ गए I सामने आने वालो में संजय बाली आगे आये हैं जिहोने देर रात एक बयान जारी कर बीजेपी में अपने पद और सांसद dr महेश शर्मा के नगर प्रतिनिधि पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया
संजय बाली ने अपने जारी बयान में निर्दलीय लड़ने के संकेत दिए वही नॉएडा के ब्राह्मण समाज से भी बीजेपी को वोट ना देने की अपील की I इधर नॉएडा टोल को फ्री कराने से चर्चा में आये बीजेपी में ही एक और दावेदार कैप्टन विकास गुप्ता ने भी अपनी नाराजगी पंकज सिंह के टिकट मिलने पर जतायी है I कैप्टन विकास आज किसी समय अपने अगले कदम का एलान कर सकते हैं
विमला बाथम का फ़ोन स्विच आफ
इस पुरे घटनाक्रम के लिए जब विधयाक विमला बाथम से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका फ़ोन भी स्विच आफ आता रहा I ऐसे में बाहरी प्रत्याशी के मुद्दे पर भाजपा में मचे घमासान के बीच भाजपा पंकज सिंह के लिए कैसे आगे बढेगी ये बड़ा सवाल होगा