
विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को नोएडा से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप खन्ना ने अपना नामांकन दाखिल किया। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सेक्टर 47 निवासी अनूप खन्ना ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन के न्यायालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। अनूप खन्ना ने अपनी संपत्ति चार लाख 94 हजार 399 रुपये, जबकि पत्नी की संपत्ति दो लाख 84 हजार 440 रुपये घोषित किए।
उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा की और आखिर आज आज विधानसभा चुनाव के लिए नोएडा से पर्चा भर दिया सिर्फ एक ही मांग है सभी पार्टीयां प्रत्याशियों को अपने पास न बुला कर उनके पास जा कर टिकेट बांटे इससे सब लोग जनता के हितों में काम करेंगे और सबसे अच्छे व्यक्ति को टिकेट मिलेगा अब प्रत्याशी ऊपर संबंधों और अपने पैसे के बल पर चुनाव टिकेट ले आते हैं- और जनता त्रस्त रहती है—अब ऐसा नहीं होगा सिद्धान्तों की इस लड़ाई में आप सभी का सहयोग चाहिए