main news
कोरोना वैक्सीन : जिले को मिली 21300 डोज, बृहस्पतिवार से शुरू होगा अभियान
गौतम बुध नगर जिले के स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को को भी शेर की 1310 मिल गई है मीडिया में आई तमाम रिपोर्ट के बाद मेरठ मंडल से यह जानकारी भेजी गई जिसके बाद बृहस्पतिवार से केंद्रों पर टीकाकरण की प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी
कहां कहा हो सकता हैं टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार के अनुसार कोई सी लड़की किस हजार डोज मिल गई हैं ऐसे में जिन लोगों ने अब तक कि अगर नहीं कराया को टीकाकरण करा सकते हैं गोविंद एप पर स्लॉट बुक करा कर डोस लगवा सकते हैं बुधवार को किस केंद्र पर कितनी डोर जाएंगी इसका फैसला किया जाएगा पूरे जिले में 14 केंद्रों पर टीकाकरण होगा भ्रस्पतिवार सुबह 9:00 से 3:00 तक सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल चाइल्ड पीजीआई राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान जेम्स भंगेल जेवर दादरी साडा सीएचसी पर टीकाकरण केंद्र बनाए जा सकते हैं