तमाम झगड़ो के बाद अखिलेश यादव का पहला सियासी दावा : काम बोलता है
एन सी आर खबर I जनता भले ही अभी तक समाजवादी पार्टी में असली नेता कौन है की खोज में लगी हो लेकिन इस बीच अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी पर अपना दावा ठोक दिया है I अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इसे अपने पहले चुनावी कैम्पेन (#काम बोलता है) से जहाँ एक और चुनावी बिगुल फूंक दिया है वही समाजवादी पार्टी में भी साफ़ सन्देश दे दिया है की चुनावी चेहरा और अगले मुख्य मंत्री वही होंगे
देखिये आप भी इस कैम्पेन को