रिलीज़ हुआ विद्या बालन की ‘कहानी 2’ का ट्रेलर; विद्या बनी वॉन्टेड क्रिमिनल
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘कहानी 2’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ये फिल्म 2012 में आई फिल्म कहानी का सिक्वल है। ट्रेलर में विद्या दमदार और इंटेंस किरदार में नज़र आ रही हैं। कहानी फिल्म को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर सुजॉय घोष ने कहानी 2 को डायरेक्ट किया है। ट्रेलर देखने से पता चल रहा है िक विद्या फिल्म में वॉन्टेड क्रिमिनल के किरदार में नज़र आएंगी। जिसे पुलिस किडनैपिंग और मर्डर के केस में ढूंढ रही है। कहानी के पहले पार्ट में विद्या अपने पति को ढूंढती है और इस फिल्म को काफी सफलती मिली थी। इस फिल्म में विद्या के साथ अर्जुन रामपाल और जुगल हंसराज भी लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर बेहतरीन है और विद्या की एक्टिंग ज़बरदस्त है। ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म कहानी पार्ट-1 की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। हाल ही में फिल्म का पोस्टर और टीज़र रिलीज़ किया गया था। पोस्टर में विद्या एक छोटे से बच्चे को गोद में उठाए हुए नज़र आ रही हैं। ये फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।