main news
PAK ने बॉर्डर पर की गोलीबारी, बोला-जश्न-ए-आजादी कश्मीर के नाम, जवाबी फायरिंग के साथ भारत ने कहा- PoK में फहराएंगे तिरंगा

श्रीनगर. इंडिपेंडेंस-डे से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर तोड़ा है। भारत ने भी जवाबी फायरिंग की है। इस बीच पाक इंडिपेंडेंस डे के मौके पर भारत में हाईकमिश्नर अब्दुल बासित ने कहा, ‘इस साल जश्न-ए-आजादी के मौके को हम कश्मीर की आजादी के नाम करते हैं।’ बता दें मंत्री जितेंद्र सिंह ने पीओके में झंडा फहराने की बात कही थी।
– पाकिस्तानी फौज पुंछ जिले के शाहपु कांदी एरिया से लगी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर गोलीबारी कर रही है।
– अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, पाक आर्मी ने पहले लाइट मशीन गन (एलएमजी) से गोलीबारी की। लेकिन बाद में मोर्टार और मीडियम मशीन गनों से शुरू कर दी।
– अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, पाक आर्मी ने पहले लाइट मशीन गन (एलएमजी) से गोलीबारी की। लेकिन बाद में मोर्टार और मीडियम मशीन गनों से शुरू कर दी।
– इससे पहले शनिवार रात आतंकियों ने बूढ़ा अमरनाथ श्रद्धालुओं पर ग्रेनेड से हमला किया था। इसमें 20 लोग घायल हैं। 6 की हालत गंभीर है। सभी को जम्मू के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
– डिफेंस मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन ले. कर्नल मनीष मेहता के मुताबिक, ‘पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है। हालांकि भारत की तरफ से किसी नुकसान की खबर नहीं है।’
– पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके), गिलगित और बलूचिस्तान को आजाद करवाने की बात कही।।
– उन्होंने कहा, ‘हम सीमावर्ती जिले कठुआ से तिरंगा यात्रा शुरू कर रहे हैं इसकी सफलता तभी होगी जब हम कोटली और मुजफ्फराबाद (पीओके) में तिरंगा फहराएंगे। प्रधानमंत्री के बयान के बाद हमें पीओके की आजादी के लिए जुट जाना चाहिए।’
– मोदी ने शुक्रवार को ऑल पार्टी मीटिंग में कहा था, “पीओके कश्मीर का हिस्सा है। कश्मीर के लोगों पर भरोसा है। देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।”
पर्रिकर बोले- हमारे यहां 10 आतंकी भेजता है पाक, वहां ब्लास्ट में 70-80 लोग मारे जाते हैं
– डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने भी पाक पर निशाना साधा है। पर्रिकर ने कहा, ‘पाकिस्तान आतंकवाद की समस्या से इस हद तक जूझ रहा है कि जब वह हमारी तरफ 10 आतंकी भेजता है, तब वहां ब्लास्ट में 70-80 लोग मारे जाते हैं।’ पर्रिकर ने ये बात चेन्नई के चिन्मय मिशन के एक प्रोग्राम में कही।
– उन्होंने ये भी कहा, ‘पाकिस्तान एक मात्र ऐसा देश है जो अपने ही नागरिकों पर बम बरसाता है।’ बता दें हाल ही में पाकिस्तान के क्वेटा के एक हॉस्पिटल में हुए हमले में 70 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
– उन्होंने ये भी कहा, ‘पाकिस्तान एक मात्र ऐसा देश है जो अपने ही नागरिकों पर बम बरसाता है।’ बता दें हाल ही में पाकिस्तान के क्वेटा के एक हॉस्पिटल में हुए हमले में 70 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
पाक ने कहा- कश्मीर पर भारत के साथ बातचीत को तैयार
– पाकिस्तान ने भारत के साथ कश्मीर पर बातचीत करने की बात कही है। इस पर भारत ने पाक से कहा, ‘हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन चर्चा मौजूदा मुद्दों जैसे क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म पर होगी।’
– विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘भारत, बातचीत का स्वागत करता है लेकिन ये हाल में चल रहे मुद्दों पर होगी। बातचीत में आतंकी बहादुर अली, मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन सरगना सैयद सलाहुद्दीन का मुद्दा भी शामिल रहेगा।’
– बता दें कि बहादुर अली को सीमापार से घुसपैठ के दौरान अरेस्ट किया गया था। उसने एनआईए को कई खुलासे किए हैं।
– बता दें कि बहादुर अली को सीमापार से घुसपैठ के दौरान अरेस्ट किया गया था। उसने एनआईए को कई खुलासे किए हैं।
जम्मू-कश्मीर में सिक्युरिटी के खासे इंतजाम
– जम्मू-कश्मीर में सिक्युरिटी के खासे इंतजाम किए गए हैं। रविवार को पाकिस्तान के इंडिपेंडेंस डे के मौके पर कश्मीर में पाक का झंडा फहरा सकते हैं।
– पुलिस और इंटेलिजेंस की मानें तो पूरे इलाके में रैलियां और सेलिब्रेशन भी किया जा सकता है। घाटी में 8 जुलाई को आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से तनाव है। कई इलाको में कर्फ्यू लगे एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं।