एनसीआरदिल्लीनोएडा

17 और 18 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर 106 अतिरिक्त फेरे लगाएगी दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो को अगस्त के अगले हफ्ते में भारी भीड़ से निपटने के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलानी होंगी क्योंकि इस त्योहारी मौसम में यात्रियों की संख्या में पांच फीसद बढ़ोतरी का अनुमान है। मेट्रो 17 और 18 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर 106 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। इन दिनों लगातार पड़ने वाले त्योहारों के लिहाज से दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने टिकट वेंडिंग मशीन और प्रवेश द्वारों की संख्या भी बढ़ाई है। डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर कहा कि अगस्त के अगले हफ्ते में शनिवार को 34 अतिरिक्त फेरे और रविवार को 95 अतिरिक्त फेरे लगाए जाने की योजना बनाई गई है ताकि यात्रियों को सहूलियत हो।

अधिकारियों ने कहा कि पूरे साल में यात्री संख्या के औसत में पांच फीसद की बढ़ोतरी का मतलब है कि प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख अतिरिक्त यात्री होंगे। रोजाना यात्रियों की संख्या जुलाई तक 26.61 लाख है। सुविधाओं में बढ़ोतरी के तहत मेट्रो ने 180 नए एएफसी गेट, सौ अतिरिक्त टिकट वेंडिंग मशीनें और 118 कोच पिछले एक साल में लाइन संख्या पांच और छह में जोड़े हैं। राजीव चौक, हुडा सिटी सेंटर, एमजी रोड और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित लाइन दो और तीन के नौ महत्त्वपूर्ण स्टेशनों पर अतिरिक्त स्वचालित सीढ़ियां, प्रवेश व निकासी द्वार और टिकट काउंटर लगाए गए हैं।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button