नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली पुसारला वेंकट सिंधू को शुक्रवार को बधाई दी और भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनायें दीं।
राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा, देश के लिए गौरवपूर्ण क्षण। पूरा देश आपकी इस उपलब्धि पर आपके परिवार और आपके साथ खुश है। आपने शानदार मैच खेला। रजत पदक जीतकर इतिहास बनाने के लिए आपको हार्दिक बधाई।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर सिंधू को दिए बधाई संदेश में कहा, जबर्दस्त प्रदर्शन सिंधू। आपने गजब का जुझारूपन दिखाया। आपकी सफलता ऐतिहासिक है और लंबे समय तक यादगार रहेगी। आपको उज्ज्वल भविष्य के लिये बहुत बहुत शुभकामनायें।