स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्र सरकार की तरफ से भारत पर्व मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत शुक्रवार (12 अगस्त) को दिल्ली में होगी लेकिन दिल्ली में शासन कर रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार इसमें हिस्सा नहीं लेगी। एक हफ्ते तक चलने वाला यह कार्यक्रम पर्यटन मंत्री महेश शर्मा द्वारा करवाया जा रहा है। इसमें दिल्ली को छोड़कर सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार हिस्सा क्यों नहीं ले रही यह फिलहाल साफ नहीं है। केंद्र का कहना है कि दिल्ली सरकार की तरफ से इस कार्यक्रम के लिए कोई उत्साह नहीं दिखाया गया वहीं AAP का कहना है कि उन्हें पूछा ही नहीं गया।
दिल्ली के कल्चर मिनिस्टर कपिल मिश्रा ने इस मुद्दे पर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘हमें दुख है कि हमें भारत पर्व के लिए नहीं बुलाया गया। कई राज्यों सरकरों को भी निमंत्रण नहीं भेजा गया है। कार्यक्रम को बड़े दिल के साथ करवाया जाना चाहिए था। मुझे नहीं बुलाया गया है लेकिन में फिर भी एक आम नागरिक होने के नाते वहां जाउंगा।’
कपिल ने आगे कहा ‘जब भी कोई ऐसा बड़ा कार्यक्रम करवाया जाता है तब केंद्र और राज्य सररकार के बीच बातचीत होती है। लेकिन केंद्र सरकार ने हमसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अगर हमें बुलाया जाता तो हम भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते।’
वहीं मंत्रालय ने कपिल के बयान को गलत ठहराया है। मंत्रालय का कहना है कि उनकी तरफ से कार्यक्रम की जानकारी बहुत पहले ही दे दी गई थी। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहा यह समारोह अपनी तरह का पहला ऐसा कार्यक्रम है। कार्यक्रम के आयोजन में पर्यटन मंत्रालय के अलावा कपड़ा, संस्कृति एवं रक्षा मंत्रालय की भी भागीदारी होगी। कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी ने हाल में एक बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के प्रतिनिधियों, राज्य सरकारों एवं केंद्र शासित सरकारों के प्रतिनिधियों, पुलिस, स्वास्थ्य एवं सीपीडब्ल्यूडी से अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।