भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संस्कृति मंत्रालय के ‘अतुल्य भारत’ कैंपेन के नए ब्रांड ऐम्बैसडर होंगे। पीएम मोदी से पहले फिल्म स्टार आमिर खान इस कैंपेन के ब्रांड एम्बैसडर थे। पीएम मोदी कैंपेन के तहत बनाए जाने वाले वीडियो में भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों का प्रचार करते नजर आएंगे। संस्कृति मंत्रालय ने इस कैंपेन के विज्ञापन फिल्म के लिए एक हफ्ते के अंदर विचार मांगे हैं। कैंपेन के लिए आमिर खान का करार खत्म हो चुका था जिसे मंत्रालय ने दोबारा बहाल नहीं किया। माना गया कि आमिर के एक कार्यक्रम में “भारत छोड़ने” संबंधी बयान देने के बाद मंत्रालय ने उन्हें दोबारा एम्बैसडर न बनाने का निर्णय लिया। हालांकि मंत्रालय इससे इनकार करता रहा है।
संस्कृति मंत्री महेश शर्मा पहले ही इस बात की तरफ इशारा कर चुके थे कि ‘पीएम मोदी’ अतुल्य भारत के लिए ‘सबसे अच्छे चेहरे’ हैं। आमिर के कैंपेन से हटने के बाद उनकी जगह लेने के लिए कई नाम की अटकलें लगाई गईं जिनमें एक नाम फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन का भी था। अतुल्य भारत कैंपेन के तहत संस्कृति मंत्रालय भारत में पर्यटन को बढ़ावा देता है। इसके तहत पर्यटकों को विभिन्न स्थलों की यात्रा, वहां ठहरने इत्यादि की भी व्यवस्था की जाती है। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के अब तक दो दर्जन से ज्यादा देशों का दौरा कर चुके हैं। उनके समर्थक मानते हैं कि विदेशों में भारत की छवि सुधारने की दिशा में उन्होंने अभूतपूर्व काम किया है।