
नॉएडा I एक बार फिर से गरीब बच्चो और मरीजो के लिए राजन श्रीवास्तव आगे आये हैं I रोजाना हज़ारो लोगो को ५ रूपए में खाना खिलाने वाले राजन ने आज एक बार फिर नॉएडा के सेक्टर १२ स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय में 1000 से ज्यदा बच्चों को जूट बैग, मोस्किटो कोईल और मच्छर दानी बांटे | विद्यालय के प्रिंसिपल रमेश चन्द्र ने राजन श्रीवास्तव समाज सेवा के जज्बे को सराहा और कहा की बच्चो के लिए ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व समाज सेवा की भावना जगाते है और बच्चे उनको अपना आदर्श मानने लगते हैं”|
राजन का ये प्रयास लोगों को डेंगू जैसी खतरनाक बिमारियों से बचाने के लिए है| राजन श्रीवास्तव अभी तक अलग अलग स्कूलों में 2400 बच्चों को बैग, कोइल और मच्छर दानी वितरित कर चुके हैं |
इसके बाद स्वस्थ समाज के लिए राजन श्रीवास्तव ने नॉएडा के सेक्टर 30, स्थित सरकारी अस्पताल में 25 फोल्डिंग बेड भी दिए है |
राजन श्रीवास्तव ने एन सी आर खबर के जरिये नॉएडा के लोगो से अपील की कि वो यथा संभव आगे आकर बीमार और जरूरतमंद लोगों की मदद करे | इस अवसर पर संजीव गुप्ता, आलोक सिन्हा, आर के गुप्ता, रविन्द्रन पीएन, अतुल नागपाल, अंजनी कुमार, सुमित्रा, आदि मौजूद थे I