रोहित प्रियदर्शन , ग्रेटर नोएडा : यहाँ शिक्षा का हब देखते हुए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NATIONAL BOOK TRUST) , मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से शहर के इण्डिया एक्सपो मार्ट में पुस्तक मेले का आयोजन करने जा रहा है। जिसका आयोजन 12-18 सितबर तक किया जायेगा। मेले में जिला प्रशासन और एक्सपोमार्ट भी सहयोग कर रहा है।
गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ट्रस्ट के निदेशक मोहम्मद इमरानुल हक़ ने बताया कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पहली बार आयोजित इस पुस्तक मेले में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। मेले में हिंदी , अंग्रेजी, उर्दू के साथ पंजाबी भाषा के सौ से अधिक प्रकाशक शामिल हो रहे है।
मेले में ही साहित्यिक और शैक्षणिक कार्यक्रम तथा बाल गतिविधियां आयोजित की जाएगी। मेले में सभी प्रकार के खरीदारी पर 10 प्रतिशत की छूट दिया जायेगा। मेले में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।
ट्रस्ट के उपनिदेशक ने समरेश ने बताया बाल प्रकाशक, एनसीआरटी, प्रतियोगी प्रकाशक को भी शामिल किया जा रहा है। मेले में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बच्चों के लिए रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे , जिसमे क्रिएटिव वर्कशॉप, स्टोरी टेलिंग, इंटरैक्टिव सत्र के साथ लुप्त हो रही भाषा संस्कृति पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसमें व्यंग कवि सम्मलेन , मुशायरा के साथ अवार्ड भी शामिल हैं। मेले के दौरान साहित्यकार प्रेम जनमजेय, सुभाष चंद्र, श्याम विमल, चित्र मुद्गल, हरीश नवल आदि शामिल होंगे।