उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर बनाया गया है. वो मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन का स्थान लेंगे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ सरकार की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है, “कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रिज़र्व बैंक के गवर्नर के तौर पर तीन साल के लिए डॉ उर्जित पटेल की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है.”
52 वर्षीय उर्जित को इसी साल जनवरी में लगातार दूसरी बार तीन साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था.
पटेल को राजन का क़रीबी माना जाता है इसलिए उम्मीद है कि वो उनकी नीतियों को आगे बढ़ाएंगे.
रघुराम राजन ने हाल में कहा था कि वो सितंबर में अपना कार्यकाल ख़त्म होने के बाद पद से हट जाएंगे.
अमरीका की येल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट करने वाले पटेल को आरबीआई गवर्नर पद का अहम दावेदार माना जा रहा था.
आर्थिक मामलों के जानकार परंजॉयगुहा ठाकुरता का कहना है कि नए गवर्नर के सामने मुद्रास्फीति दर को क़ाबू करने की चुनौती होगी. इसके अलावा उन्हें मौद्रिक नीति और आर्थिक के बीच बेहतर तालमेल क़ायम करना होगा.