
आशु भटनागर I यूपी बीजेपी में यु तो इसके प्रभारी सुनील बंसल को लेकर आक्रोश अब तक दबी जुबान में चर्चा में आता रहा है लेकिन अब हालात इतने बिगड़ गए हैं की पार्टी प्रदेश अध्यक्ष केशव prasad मौर्य के करीबी विवेक श्रीवास्तव सुनील बंसल के खिलाफ खुल कर सामने आ गए है I विवेक प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष है I विवेक ने सोशल मीडिया पर जारी अपने सन्देश में सुनील बंसल पर गलत तरीको से पैसे कमाने जैसे कई आरोप लगाए है
गौरतलब है की यूपी में सुनील बंसल और ॐ माथुर को लेकर कार्यकर्ता स्तर पर लोगो की काफी शिकायते है I एन सी आर खबर से हुई बात चीत में विवेक श्रीवास्तव ने कहा की सुनील बंसल बाहर से आये लोगो को टिकट के नाम पर यूपी में होने वाली रैलियों के लिए पैसे जुटाने में लगे है I इससे भारतीय जनता पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहा है I वही सुनील ब्बंसल के इर्द गिर्द दलालों की पौ बारह हो गयी है I
उन्होंने एन सी आर से बात करते हुए कहा की बाहर से आये लोग पैसा तो दे सकते है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट लाने का कार्य तो समर्पित कार्यकर्ता ही करेगा I विवेक ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पर सामंतवादी होने के आरोप लगाए और कहा की जब ओम माथुर के पास किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष के लिए समय नहीं है तो आम कार्यकर्ता किस तरह से उनके पास ज्काकर अपनी बात रख सकेगा ये सोचने की बात है I
चुनावों से पूर्व बीजेपी में मची इस सिर फुत्तोव्ल का मजा फिलहाल दुसरे दलों के लोग ले रहे है I कुछ लोग इसे मौर्य कैम्प और सुनील बंसल के बीच अधिकारों को लेकर जंग भी कह रहे है I