
एन सी खबर ब्यूरो I नॉएडा स्थित हिन्दुस्थान समाचार कार्यालय पत्रकारिता के गुरु स्वर्गीय बालेश्वर अग्रवाल की ९६वीं जयन्ती मनाई गयी। बालेश्वर जी से जुड़ें लगभग दो सौ वरिष्ठ पत्रकारों का जमघट लगा मंच संचालन करते हुए प्रो अरोरा ने स्वर्गीय बालेश्वर अग्रवाल के सिधान्तो पर चलते हुए नए पत्रकारों को पत्रकारिता को आगे ले जाने की बात कही I
इस अवसर पर आये वक्ताओं ने बालेश्वर अग्रवाल के साथ हुए अपने अनुभव सुनाये , जिसमे आर के सिन्हा , राम बहादुर राय , आलोक मेहता ने उनको लेकर अपने भावुक संस्मरण सुनाये I आर के सिन्हा ने भावुक होते हुए कहा की उन्होंने २५ रूपए से हिन्दुस्तान समाचार से अपना पत्रकारिता का करियर शुरू किया और उन्हें ख़ुशी है की आज उन्हें इसे आगे ले जाने की ज़िम्मेदारी मिली है I
इस अवसर पर हिन्दुस्थान समाचार के राकेश मंजुल ने हिन्दुस्थान समाचार को बालेश्वर अग्रवाल के सिधान्तो पर चलते हुए अब आर के सिन्हा के नेतृत्व में आगे ले जाने की बात कही I उन्होंने अब राजनीती और अपराध को एक ही कालम में रखने की बात कही I
राकेश मंजुल की बातो को आगे बढ़ाते हुए इंद्रेश कुमार ने राजनीती को अपराध के साथ रखने पर उसकी व्याख्या की और इसे हिन्दुस्तान समाचार के दर्शन में क्रान्तिकारी बताया I उन्होंने राजनीति , अपराध और संस्कृति के महत्त्व को पत्रकारों को बताया औरस्वर्गीय बालेश्वर अग्रवाल के साथ हुए अपने अनुभव को बताया I
NBT के चैरमैन जगदीश शर्मा ने आज के दिन उनके कार्यो से प्रेरणा लेकर पत्रकारिता के मिशन को आगे ले जाने की बात कही I उन्होंने नए पत्रकारों के लिए ऐसे समय को कार्यशाला का माध्यम बताया I
अंत में बालेश्वर अग्रवाल की सुपुत्री सुषमा अग्रवाल ने आर के सिन्हा को हिन्दुस्तान समाचार को आगे लेजाने और उनके नाम पर ही नए आफिस में एक कक्ष बनाए जाने पर भाव विह्वल होते हुए आर के सिन्हा का आभार व्यक्त किया I उन्होंने बालेश्वर अग्रवाल के अंतिम दिनों में हुए अपने अनुभव भी बताये I
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष अच्युतानन्द मिश्र ने सभी उअप्स्थित पत्रकारों समेत आर के सिन्हा को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में आर एक सिन्हा , डा. नन्दकिशोर त्रिखा, अच्युतानन्द मिश्र , मनमोहन शर्मा, रामबहादुर राय , हरीश गुप्ता, अरुण केसरी, एन. के. सिंह,आलोक मेहता, प्रो. राजकुमार भाटिया, श्याम परांडे, श्री राम जोशी, इंद्रेश कुमार, बलदेवभाई शर्मा आदि प्रमुख थे। मंच संचालन प्रो. अरोरा ने किया।