
नई दिल्ली। आज करावल नगर में मुस्लिम समाज के लोगों ने शिवभक्तों की सेवा कर सद्भावना की मिसाल कायम की। इस अवसर पर जल मंत्री कपिल मिश्रा ने मुस्लिम समाज को बधाई दी। आज जुमे की नमाज के बाद करावल नगर के नानकसर स्थित कावंड शिविर में मुस्लिम समाज के लोगों व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से
सेवा की, तथा फल वितरित किये।
इस मौके पर दिल्ली सरकार के जलमंत्री कपिल मिश्रा ने वहां पहुंचकर शिविर का उद्घाटन किया व मुस्लिम समाज के लोगों को शिवभक्तों की सेवा करने पर बधाई दी।
जलमंत्री ने कहा कि ऐसे मौकों पर असली हिन्दुस्तान की झलक देखने को मिलती जो देश और समाज के लिए बहुत ही अच्छा उदाहरण है।
मुस्लिम समाज की ओर से अगुवाई कर रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश मॉयनार्टी सेल के प्रभारी हाजी ताहिर हुसैन ने शिवभक्तों को माला पहनाकर स्वगत किया।
आज ट्रेड विंग के जिलाध्यक्ष मो. वकार चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि हम हिन्दु और मुसलमान बाद में पहले हिन्दुस्तानी हैं। और सारे त्यौहार मिलकर मनाना चाहिए
जिससे न सिर्फ फिरकापरस्त ताकतों के मुंह पर करार तमाचा लगेगा बल्कि समाज भी प्रेम और भाईचारे का संदेश जाएगा।
इस मौके पर सिराजुद्दीन मलिक, हाजी जहीरूद्दीन, हाजी यूनुस, महराज मलिक, नवी मौ. हाजी बब्लू पहलवान, करतार सिंह ढेडा, रफत अली व भूपेन्द्र सिंह मावी आदि मुख्य रूप
से मौजूद रहे।