सरयू महोत्सव में मुख्य अतिथि बने आर के सिन्हा, बाराबंकी में हुआ भव्य स्वागत

संदीप श्रीवास्तव, लखनऊ I अयोध्या भगवान् राम की जन्मभूमि है और सरयू नदी का सांस्कृतिक महत्त्व बहुत है नदी और पर्यावरण को संस्रक्षित रखना आज हमारी प्राथमिकता है ये बातें आज बीजेपी के राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने सरयू महोत्सव में अपने उद्बोधन में कही I सिन्हा आज सरयू महोत्सव में मुख्य अतिथि के तोर पर बोल रहे थे I सिन्हा ने सरयू के महत्त्व को बताते हुए कहा की भगवान् राम ने भी यही पर जल समाधि ली थी I इस अवसर पर आर के सिन्हा का सम्मान भी किया गया I
इससे पहले बिहार भाजपा के लोकप्रिय राज्यसभा सांसद आर.के.सिन्हा का सागर इन्जीनियरिंग कालेज चौपुला पुल पर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष श्रीराम मन्दिर निर्माण न्यास अयोध्या व चेयरमैन बाराबंकी रन्जीत बहादुर श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भाजपा बाराबंकी अवधेश श्रीवास्तव , नगर अध्यक्ष भाजपा राम प्रकाश श्रीवास्तव , माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जागरण मंच व प्रान्तीय संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ अवध प्रान्त मनोज श्रीवास्तव , अवध रस्तोगी , अजय तिवारी , सोनू यादव , महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव , महिलामोर्चा नगर अध्यक्ष सरिता सिंह , सुरेश जायसवाल , सुरेश सिंह , गजोधर प्रसाद , आशीष सिंह राठौर सहित सैकड़ो की संख्या मे वरिष्ठ जन उपस्थित हुए। गौरतलब है की संदीप श्रीवास्तव ने लखनऊ से बाराबंकी तक के इस सामान समारोह के लिए सबको लाइनअप करने प्रमुख भूमिका निभाई