main newsउत्तर प्रदेशभारत
यूपी पुलिस : डॉ त्रवेणी सिंह को डीजीपी जवीद अहमद ने किया सम्मानित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डीजीपी जवीद अहमद ने एसटीएफ एसपी डॉ त्रवेणी सिंह को समानित किया । डॉ त्रवेणी सिंह के कार्य की सरहना करते हुए डीजीपी ने उनके द्वारा किये गए कार्यो से उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को अच्छा बनाने के लिए और डॉ त्रवेणी सिंह के कार्यो की मीडिया में हुई प्रशंसा के लिए बधाई दी । आपकों बता दे एसटीएफ एसपी डॉ त्रवेणी सिंह ने साल 2015 – 16 में काफी बड़े बदमाशों और नौकरी लगाने व् मोबाइल टावर ,और इन्सोरैंस के नाम पर ठगी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर करोड़ों की ठगी के खुलासे उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली से भी किये है ।