आख़िर जवाहर बाग में अनधिकृत कब्जा किए लोगों को सत्याग्रही क्यों कहा जा रहा है ? आर एन श्रीवास्तव
आर एन श्रीवास्तव I आख़िर जवाहर बाग में अनधिकृत कब्जा किए लोगों को सत्याग्रही क्यों कहा जा रहा है ? यह किस प्रकार का आंदोलन चला रहे थे कि इतनी संख्या में हथियारों को जमा कर रखा था. पुलिस के पहुँचते ही पुलिस पर आग्नेयास्त्रों और अन्य शस्त्रों से आक्रमण का क्या कारण था? केवल भूमि से बेदखल किया जाने का डर तो इतने बड़े आक्रमण का साहस नहीं दे सकता.
लोकल पुलिस को इतने अपराधिक संगठन की जानकारी न हो एसा कैसे हो सकता है. लोकल पुलिस, एल आई यू जैसे यूनिट और मुखबिर व्यवस्था प्रदेश में क्या कर रही है. इस कांड की ज़िम्मेदारी मुख्यतः लोकल पुलिस की मानी जानी चाहिए.
क्या केवल एफ. आई. आर. में दर्ज लोगों के विरुद्ध ही कार्यवाही किया जाना ही काफ़ी है? निष्पक्ष और विस्तृत जाँच के बिना सभी वास्तविक दोषियों को सज़ा मिलनी संभव नहीं है.
मुख्यमंत्री को भी पूरी सूचना न होने और पूरी तैयारी न किए जाने को स्वीकार करना पड़ा. जवाहर बाग में की गई तैयारी हिंसक राज्य विरोधी आंदोलन नहीं है तो क्या है? राज्य सरकार व्यवस्था के फेल होने का कुछ और साक्ष्य भी होता है….