नॉएडा के सेज्टर १३५ में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार अनूप सिन्हा के यहाँ कल दिन में चोरो ने लाखो के माल की चोरी को अंजाम दिया है I मिली जानकारी के मुताबिक़ चोरो ने करीब 8 लाख से ज्यादा का कीमती समाज , आभूषण आदि चुरा लिया I
अनूप सिन्हा ने एन सी आर खबर को बतया की की वो अभी 2 महीने पहले ही इस मकान में शिफ्ट हुए थे I और कल बच्चों को स्कुल से लेने के लिए पत्नी के साथ निकले थी I 2 घंटे से भी कम समय वो बाहर रहे मगर उतनी ही देर में चोरो ने सब सामान गायब कर दिया I अनूप ने इसकी सुचना पुलिस को थी पर पुलिस करीब 2 घंटे बाद पहुंची I
चोर घर में रखे ३०००० रूपए कैश , आभूषण और उनका आई मैक कम्प्युटर भी ले गये I अनूप ने चिंता जताते हुए कहा की पैसे का नुक्सान तो हुआ ही है साथ ही चोर उनके आई मैक कम्प्युटर के साथ उनके ग्राहकों का जो देता भी ले गए है उसका नुक्सान बताया नहीं जा सकता है
बड़ा सवाल :
गौरतलब है की पिछले कुछ दिनों से नॉएडा में चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं , 2 दिन पहले सेक्टर ५१ में ऐसी ही चोरी हुई थी उससे पहले ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में लगभग २० घरो में चोरी हुई थी I ऐसे में एनसीआर खबर इस घटना से नॉएडा पुलिस , प्रशाशन पर बड़ा सवाल उठता है की नॉएडा जैसे शहर में पुलिस प्रशासन कर क्या रहा है ?
\]\
‘