ये खबर एक न्यूज एंकर की है जिस पर कई फर्जीवाड़े करने का आरोप लगा है। हम बात कर रहे हैं दूरदर्शन से अपने करियर की शुरूआत करने वाले और बाद में भारत सरकार की विदेश सेवा में काम करने वाले दीपक वोहरा की।
दीपक पर कई करोड़ के फेमा उल्लंघन करने का आरोप लगा है। इस संबंध में ईडी दिल्ली और नोएडा के छह ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। इसमें दीपक के घर के साथ-साथ एंजेलिक इंटरनेशनल के दो अधिकारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई।
दरअसल उनपर आरोप लगा है कि भारत सरकार ने अफ्रीकी देशों के विकास के लिए जो पैसा कर्ज के रूप में दिया था उसमें से अधिकतर कॉन्ट्रैक्ट एक ही कंपनी (एंजेलिक इंटरनेशनल) को दे दी गई। कहा जा रहा है कि दीपक वोहरा ने ही कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में कंपनी की मदद की।
गौरतलब है कि ईडी द्वारा मारे गए छापे में दीपक के छह लॉकर खुले हैं जिसमें 3 किलो सोना मिला है। इसके साथ ही एक डायरी मिली है जिसमें अफ्रीकी देशों के बड़े-बड़े लोगों के नाम है जिन्हें डॉलर में पैसे देने के साथ ही कई गिफ्ट आदि देने के विवरण मौजूद हैं।
अब ईडी एंजेलिक इंटरनेशनल से पूछताछ करेगी कि क्या इसकी सूचना उसने आरबीआई को दी है। कैसे उसने ये लेन देन किया है। गौरतलब है कि दीपक वोहरा अमेरिका समेत कई देशों में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत रहे हैं।
ईडी को छापे में 50 हजार डॉलर की रकम, सेल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और कई उपकरण भी मिले जिन्हें पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। इसके साथ ही लॉकरों से ईडी को चांदी के बर्तन आदि भी मिले हैं।