देश की पहली महिला IPS किरण बेदी के पति बृज बेदी का आज सुबह निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से गुड़गावं के वेदांता अस्पताल में भर्ती थे। किडनी और सास की दिक्कत के चलते 28 जनवरी को एमरजेंसी में एडमिट कराया गया था। फ़िलहाल उनका इलाज़ ICU में चल रहा था ।
बृज बेदी कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए थे। वह अमृतसर के मथबूलपुरा इलाके के एक गरीब बच्चों के स्कूल के लिए काम कर रहे थे। यह स्कूल बृज बेदी के प्रयत्नों से ही शुरू हुआ था।
उनकी पत्नी किरण बेदी भी स्कूल के लिए मदद कर रही थी। उद्योगपति होने के साथ-साथ बृज बेदी का समाजिक क्षेत्र में भी काफी योगदान था। किरण बेदी और कई बीजेपी नेता मेदांता में मौजूद है
किरण बेदी ने अपने ट्वीट में कहा की अम्रतसर शहर ने एक ऐसा आदमी खो दिया जो उसे बहुत प्यार करता था I