main newsNCR Khbaar TVएनसीआरग्रेटर नॉएडानोएडा
Breaking News: नोएडा के निजी अस्पताल में कोरोना से मौत की पुष्टि

Updated @ 5.10 । नोएडा में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हो गई है बताया जा रहा है कि सेक्टर 137 स्थित अस्पताल में एक कोरो ना मरीज मौत हुई है बताया जा रहा है कि खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला व्यक्ति इलाज के लिए कुछ दिन पहले यह सही अस्पताल में आया था जिसको बाद में सेक्टर 137 के निजी अस्पताल में रेफर किया गया सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । मरीज काइलाज करने वाले डॉक्टर नर्स और मेडिकल स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया है
वहीं गौतम बुध नगर प्रशासन ने साफ किया है की ये मरीज गाजियाबाद जिले के खोड़ा कॉलोनी से आया है था इसलिए इसको गौतम बुध नगर में हुई मौत में नहीं गिना जाएगा आंकड़ों में यह गाजियाबाद जिले में ही काउंट होगा