
गाजियाबाद, पंजाब के पठानकोट में आतंकवादी हमले को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित हिंडन हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि वायुसेना स्टेशन के आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
हिंडन वायुसेना स्टेशन एशिया का सबसे बड़ा वायुसैनिक हवाई अड्डा है।
सिंह ने कहा, ‘‘सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विभिन्न थाने के कर्मियों को तुरंत बुलाया गया है और वायुसेना स्टेशन से लगी सभी आवासीय कॉलोनी और गांवों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।’’ सुरक्षा उपायों के बारे में एसएसपी ने कहा कि सिविल पुलिस और हिंडन वायुसेना स्टेशन के अधिकारियों के बीच नगर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा की देखरेख में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल बनाया गया है।
प्रोटोकॉल के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि हिंडन वायुसेना स्टेशन और पुलिस नियंत्रण कक्ष के बीच हॉटलाइन बनायी जाएगी ताकि आपातकालीन स्थिति में आसानी से संवाद हो सके।
उन्होंने कहा, ‘‘स्टेशन के अंदर सुरक्षा की जिम्मेदारी वायुसेना पुलिस की है। स्टेशन के बाहर सुरक्षा की निगरानी जिला पुलिस की होगी।’’ वायुसेना स्टेशन की चारदीवारी के बाहर हमेशा दो पीसीआर वैन तैनात रहेंगी।