main news
मोहाली में हथियारों के साथ तीन युवक गिरफ्तार
चंडीगढ़, : पंजाब पुलिस ने आज मोहाली से तीन युवकों को गिरफ्तार किया और उनसे हथियार और गोलियां बरामद कीं।
पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर युवकों को मोहाली के सन्नी एन्क्लेव से गिरफ्तार किया गया और कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी तत्वों से उनके जुड़े होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने गिरफ्तार युवकों से मोबाइल सिम कार्ड, दो एके 47 राइफल और पांच पिस्तौल भी बरामद किए।
पुलिस ने दावा किया कि उनसे जब्त हथियार और गोलियां पाकिस्तान, चीन और ब्राजील में बनी हुई हैं।
पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है।
राज्य में पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर शनिवार को हमला करने वाले आतंकवादियों के खात्मे के लिए जारी ऑपरेशन के बीच ये गिरफ्तारियां हुई हैं।