नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निजी वेबसाइट का कायाकल्प कर इसका उन्नयन किया गया है ताकि यह लोगों को अधिक आकषर्क लग सके।
एक अधिकारी ने बताया कि ताजा विषय सामग्री और नयी डिजाइन के साथ इस वेबसाइट का मकसद प्रधानमंत्री को नेट उपयोग करने वाले लोगों के करीब लाना है।
मोदी ने कई ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरी वेबसाइट एकदम नये स्वरूप में है और यह उन सब सूचनाओं का स्थान बनी हुई है जिनमें आपकी रूचि रहती है। कृपया इसे देखंे..पूरी तरह से नयी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट नरेन्द्रमोदी डाट इन। यह मोबाइल के भी बहुत अनुकूल है। इसलिए आप मोबाइल पर भी इस साइट को देख सकते हैं।’’ इस वेबसाइट पर सरकार के पिछले 20 माह के कामों के बारे में ताजा सूचनाएं हैं। आर्थिक क्षेत्रों, स्वच्छ गंगा, स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया, उर्जा क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों में किये गये कामों के बारे में इसमें विभिन्न लेख दिये गये हैं।
इसके अलावा इस साइट पर मोदी द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में किये गये कामों और उनके शासन में की गयी पहलों पर सारी सूचनाएं भी उपलब्ध हैं।
इस पर मोदी के चुनिंदा भाषणों का पाठ है और रेडियो कार्यक्रम मन की बात भी सुना जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के बारे में विस्तृत सूचना भी इस साइट से हासिल की जा सकती है।