मोदीजी के बङके वाला मठाधीश भक्तों की चले तो वो फांसी पर चढा दें – राम पारीक

मोदीजी से अलग किस्म की राजनीति की आशा थी, उन्होंने चुनाव से पहले कुछ और कहा, और काम किया कांग्रेस की तर्ज पर ही, चाहे एफ डी आई का मुद्दा हो, या धर्मांतरण का मुद्दा हो, या राम मंदिर का मुद्दा हो, किसान भी बेहाल है, और लघू उधमी भी, पाकिस्तान को सर पर चढा रखा है सो अलग
कांग्रेस लाख घटिया सही, मगर उसके राज में सोशल मीडिया पर बोलने की आजादी तो थी, अब तो मोदीजी के बङके वाला मठाधीश भक्तों की चले तो वो फांसी पर चढा दें हर विरोधी को, हर गलती को जस्टिफाई करना बंद करो, वरना ये आत्ममुग्धता ले बैठेगी, सच्चा हितैषी गलती को बताता है, ताकी दोबारा न हो

राम पारीक