main newsसेलेब्रिटी
मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण की हालत नाजुक

पुणे। मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि 94 साल के लक्ष्मण पेशाब संबंधी संक्रमण से ग्रसित हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार को उनका डायलिसिस हुआ और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। एहतियातन उन्हें आईसीयू में रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार उनके शरीर के अनेक अंगों के काम करने में विफल रहने के बाद लक्ष्मण को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। बताया जाता है कि लक्ष्मण को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याएं हैं।
वह पहले भी गुर्दा संबंधी समस्या और फेफड़े में संक्रमण से पीडित रहे हैं। लक्ष्मण को 2010 में मस्तिष्काघात का सामना करना पड़ा था। लक्ष्मण को ‘कॉमन मैन’ नामक कार्टून कैरेक्टर गढ़ने का श्रेय जाता है।