गाजियाबाद में क्रॉसिंग्स की एक सोसायटी के फ्लैट में चल रहे क्रेच में बच्ची से हुई दरिंदगी से रेजिडेंट्स गुस्से में हैं। बुधवार सुबह 25-30 महिलाओं ने क्रेच में घुसने की कोशिश की, गेट नहीं खोलने पर उन्होंने बाहर तोड़फोड़ कर हंगामा किया। उन्होंने क्रेच बंद कराने और आरोपी की बहू पर भी केस दर्ज करने की मांग की। आरोपी वृद्ध का बेटा और बहू फ्लैट में ‘बंद’ हो गए। विजयनगर पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया।
बाद में बवाल के डर से पुलिस आरोपी के बेटे, बहू और पोती को वहां से निकालकर ले गई और उन्हें कुछ दिन कहीं और रहने को कहा है। एहतियातन सोसायटी और क्रेच के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। हंगामा कर रही महिलाओं का कहना था कि आरोपी की बहू गलती मानने के बजाए रेजिडेंट्स पर ही भड़क उठी। इससे नाराज महिलाओं ने घर के बाहर रखे सामान को तोड़ दिया।