ऋषि कपूर, का चैलेन्ज -मैं करूंगा राम रहीम का किरदार, मुझे डालो जेल में

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मिमिक्री करने के कारण गिरफ्तार किए गए कॉमेडियन किकू शारदा का वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर ने खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह राम रहीम का किरदार अदा करेंगे और देखते हैं कि कौन उन्हें गिरफ्तार करता है। कपूर ने किकू के समर्थन में राम रहीम की फोटो ट्वीट करके कहा, ‘‘मैं एक फिल्म में इस रॉकस्टार (डेरा प्रमुख) का किरदार अदा करूंगा। देखता हूं कौन मुझे सलाखों के पीछे डालता है? आगे बढ़ो कीकू शारदा।’’