जेनयू अरशद आलम केस : बोल कि लब आजाद हैं तेरे / बोल, जबां अब तक तेरी है। – अवनीश शर्मा

नारी देह से स्त्री विमर्श की शुरुआत और समापन करने की धनी रहीं अभिव्यक्ति में आज़ाद ख्याल.. तथाकथित प्रगतिशील.. वैचारिक जमातें कैसे इसे जमीन पर उतारती हैं इसे जानना हो तो अकादमिक कैंपसों में.. देश में सबसे ज्यादा यौन अपराधों का श्रेय अपने नाम रखने वाले जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेनयू) के एक बांग्लादेशी शोध छात्रा से अप्राकृतिक दुष्कर्म, बलात्कार के मामले में दोषी पाये गए.. सहायक प्रोफ़ेसर अरशद आलम को महज नौकरी से बर्खास्त कर बिना किसी पुलिस शिकायत या FIR के आजाद छोड़ने के बाद… अभिव्यक्ति की आज़ादी और यौन अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के लोकतांत्रिक हक, हकूक का बलात्कार करते तुगलकी फरमान को देखिये।

जेनयू ने अपने सभी छात्रों और शिक्षकों को बाकायदा लिखित रूप में यह निर्देश दिया है कि यूनिवर्सिटी से जुड़े यौन अपराधों पर सार्वजनिक बात न की जाय और उच्च स्तर की गोपनीयता बरती जाय।

विश्वविद्यालय के इस आदेश का समर्थन और यौन अपराधों की जाँच करने के लिए 1999 में विशाखा गाइडलाइन्स पर सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर बनाई गयी जेंडर सेंसिटाइजेशन कमेटी ऑन सेक्सुअल हरैसमेंट (GSCASH) की कड़ी निंदा करते हुए हुए विश्वविद्यालय के शिक्षकों के एक बड़े गुट ने क्या कहा जरा उन शब्दों पर गौर करिये :

“कमेटी के काम करने का तरीका बहुत ही विकृत (perverted) है। शिकायतों के निपटारे में गोपनीयता का शोर मचाते हुए (blatantly) उल्लंघन (violation) करती है और आरोपी को बदनाम (Defame) करते हुए उसकी अखंडता (Integrity) को सार्वजनिक जबाबदेही (Public trial) और चर्चा का विषय बना देती है।

अभिव्यक्ति की आजादी के पैरोकारों, नारी अपराधों पर कड़े कानूनों, मानवाधिकारिओं… आओ तुम्हारा अंतिम संस्कार करें।

बोल, ये थोड़ा वक्त बहुत है / जिस्मों जबां की मौत से पहले,
बोल कि सच जिंदा है अब तक / बोल कि जो कहना है कह ले।

तुम ज़िंदा रहना फैज़…. ‪#‎FIR_JnuRapistArshad‬

अवनीश शर्मा

( यहाँ प्रकाशित विचार लेखक के है और पूर्णत: निजी हैं , एवं एन सी आर खबर डॉट कॉम इसमें उल्‍लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है। इस लेख को लेकर अथवा इससे असहमति के विचारों का भी एन सी आर खबर डॉट कॉम स्‍वागत करता है । आप लेख पर अपनी प्रतिक्रिया mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं। या नीचे कमेन्ट बॉक्स मे दे सकते है ,ब्‍लॉग पोस्‍ट के साथ अपना संक्षिप्‍त परिचय और फोटो भी भेजें।)