
नैशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बेल मिल गई है। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सोनिया और राहुल की तरफ से उनका पक्ष रखा । सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल की बेल का यह कहते हुए विरोध किया कि वे देश छोड़कर भाग सकते हैं। लेकिन कोर्ट ने उनकी दलील नहीं मानी 50 हजार रुपए का पर्सनल बॉन्ड भरने पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जमानत मिल गई है।