प्रसिद्ध गायक सुबीर सेन का निधन

हिन्दी और बंगाली फिल्मों में गाने गा चुके प्रसिद्ध गायक सुबीर सेन का आज फेफड़े के कैंसर के कारण एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उनकी उम्र 81 साल थी और वह पिछले कुछ महीने से बीमार थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है।

1950 से लेकर 1980 के दशक तक सेन ने कई हिट गाने गाए। उन्होंने लता मंगेशकर और आशा भोंसले के साथ युगल गीत भी गाए।

उनके कुछ प्रसिद्ध हिन्दी गानों में देव आनंद-वहीदा रहमान अभिनीत ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ :1961: का ‘आजा रे नैन द्वारे’ और बलराज साहनी-नंदा अभिनीत ‘छोटी बहन’ :1959: का ‘मैं रंगीला प्यार का राही’ शामिल हैं।

उनके गाए प्रसिद्ध बंगाली गानों में ‘धोरोनीर पाथे पाथे’, ‘मोनालीसा तुमि की बोलोना’ और ‘सारादिन तोमाय चेये’ शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गायक के निधन पर शोक जताया है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘प्रसिद्ध गायक सुबीर सेन के निधन से दुखी हूं। वह हमारे बंग विभूषण हैं। वह हमेशा हमारे दिलों में बने रहेंगे।’’