
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पटियाला हाउस कोर्ट में करीब 3 बजे पेश होने के लिए अपने घर से निकल गए हैं। आरोप है कि नैशनल हेराल्ड की संपत्ति को कब्जा करने की कोशिश की। राहुल गांधी भी 10 जनपथ पहुंच गए हैं। साथ ही सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वीड्रा और उनके पती रॉबर्ट वीड्रा भी कोर्ट साथ जा सकते हैं।
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पटियाला हाउस अदालत में पेशी होने वाली है, जिसे देखते हुए अदालत के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अदालत परिसर के अंदर और बाहर विशेष सुरक्षा गार्ड (एसपीजी), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बम निरोधक दस्ते की टीम तैनात की गई है।