
लायंस क्लब नॉएडा और नव उर्जा युवा मंच ने सयुक्त रूप से गांधी जयंती के अवसर पर सेक्टर ५५ नॉएडा मे स्वच्छता अभियान की शुरूआत की I इस अवसर लायंस क्लब नॉएडा के अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव ने सभी सेक्टर वासिओ को सेक्टर स्वच्छ रखने की अपील की और स्वच्छता के महत्व को भी समझाया I
गौरतलब है नव उर्जा युवा मंच ग्रेटर नॉएडा के युवाओं का एक मंच है जो नॉएडा ग्रेटर नॉएडा मे प्रधानमन्त्री के स्व्च्छ भारत अभियान को कार्यान्वित करता रहता है
इस अवसर पर लायंस करुणेश शर्मा, लायंस आर के गुप्ता , लायन अतुल नागपाल , लायन एन के जैन , लायन नवनीत सक्सेना, लायन आर एन श्रीवास्तव समेत सेक्टर ५५ के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे