रोहतक। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का वार्षिकोत्सव श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रोहतक मे मनाया गया , इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक ऐ. सी. भटनागर ने समाज को संबोधित करते हुए कहा की कायस्थ समाज अल्पसंख्यक नहीं है। देश में कायस्थ 12 करोड़ के करीब हैं। लेकिन जरूरत है एकजुट होने की। अगर कायस्थ समाज एकजुट हो जाए तो देश में बड़ी ताकत बनकर उभरेगा। समाज के लोगों को मिलने-जुलने में संकोच नहीं करना चाहिए।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हुए इस कार्यक्रम में भटनागर में कहा कि 2003 से रोहतक में शास्त्री की जयंती पर महासम्मेलन किया जा रहा है। यह एक अच्छा प्रयास है। इससे पहले गणेश वंदना और भगवान् चित्रगुप्त की आरती के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। मुख्य अथिति भिवानी के डीसी डॉ. साकेत कुमार ने कायस्थ समाज के लोगों से एकजुट होकर रहने का आह्वान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देेने वाले बच्चाें और गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रधान डॉ. हर्ष कुलश्रेष्ठ, समाजसेवी मनमोहन गोयल, संध्या जैन, मुकेश सक्सेना, अतुल खरे, अंजू सक्सेना, मुकेश भटनागर और सुरेंद्र कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे।