
नॉएडा : वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में नोएडा के सेक्टर -6 मे ॐ विश्रांति चैरिटेबल सोसाइटी के त्वावाधान में वरिष्ट नागरिकों को समर्पित कायर्क्रम जश्ने ए तजुर्बात का आयोजन किया गया I जिसमे कई वरिष्ट नागरिकों ने अपने सुरों की रोमांचकारी प्रस्तुति से उनके जोश को प्रस्तुत किया I वहीँ प्रसिद्ध मनमोहक सुगम संगीत के गायक पंडित सुजीत कुमार ओझा की गायन प्रस्तुती भी देखने लायक रही I 3 घंटे तक चले इस कार्यक्रम मे सुजीत कुमार ओझा ने समा बाँध दिया I
कार्यक्रम की संयोजक श्री मति ज्योति सक्सेना ने इस अवसर बिभिन्न स्तरों पर काम कर रहे कई लोगो को सम्मानित भी किया I इस अवसर पर ॐ विश्रांति चैरिटेबल सोसाइटी के संरक्षक श्री राजन श्रीवास्तव , श्री नवनीत सक्सेना , श्री अतुल नागपाल , समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे I कार्यक्रम का संचालन श्री मति अनीता भार्गव ने किया I