main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
ग्रेटर नॉएडा मे वाणिज्य् कर पंजीयन कैम्प् लगा
ग्रेटर नॉएडा I वाणिज्या कर विभाग खण्डम-2 गौतमबुद्धनगर द्वारा जगत फार्म एवं आर्य समाज मन्दिरर सूरजपुर मार्केट में पंजीयन, कैम्पज का आयोजन किया गया । जिसमें काफी संख्याा में व्या पारी गण उपस्थित हुए एवं बिना कार्यालय गये पंजीयन जारी किया गया । पंजीयन कैम्प में श्री ज्योाति स्वतरुप शुक्ल् डिप्टीय कमिश्न।र, श्री अरविन्दम कुमार बालियान, डिप्टीध कमिश्न र, डा0 शिखा गुप्ताव असिस्टें ट कमिश्नकर, श्री आर0के0 सिंह वाणिज्य, कर अधिकारी, श्री राकेश शर्मा, श्री शिवकुमार चौहान, आदि वाणिज्यय कर विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे । कैम्पप में व्यािपार मण्डखल के रवि बंसल, राकेश जैन, विशारद गौतम, प्रमोद कुमार, देवेश मावी, संजय श्रीवास्तिव नाटी प्रतिनिधि गण एवं जगत फार्म के श्री मंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे । व्यापपारियों में कैम्पा को लेकर उत्सांह दिखा ।