कारोबार

सितंबर में बढ़ी कारों की विक्री, घरेलू बाजारों में रौनक

देश में कारों की बिक्री सितंबर माह में 9.48 प्रतिशत बढ़कर 1,69,590 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह में 1,54,898 इकाई थी।

सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में मोटर साइकिलों की बिक्री हालांकि 2.87 प्रतिशत घटकर 10,20,237 रह गई जो पिछले साल सितंबर में 10,50,420 रही थी।

सितंबर माह में कुल मिलाकर दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.06 प्रतिशत घटकर 15,37,137 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 15,53,608 इकाई रही थी।

सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर में 12.07 प्रतिशत बढ़कर 62,845 इकाई हो गई। विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 0.45 प्रतिशत घटकर 18,81,673 इकाई हो गई जो सितंबर 2014 में 18,90,218 इकाई थी।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button