main news
वैष्णो देवी चॉपर सेवा से टैक्स वृद्धि वापस होगी

रियासत के वित्त राज्य मंत्री पवन गुप्ता ने मंगलवार को कहा है कि वैष्णो देवी चॉपर सेवा पर की गई टैक्स वृद्धि हर हाल में वापस होगी।
एमए स्टेडियम में डोगरा फ्रंट और शिव सेना की ओर से निकाली जाने वाली वार्षिक छड़ी यात्रा के दौरान मंगलवार को उन्होंने इसका एलान करते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में मचैल यात्रा तथा अमरनाथ यात्रा के दौरान भी हेलीकाप्टर सेवा पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा। माता के श्रद्धालुओं से टैक्स नहीं लिए जाने पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है।
स्टेडियम में मौजूद श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे के साथ इसका स्वागत किया। ज्ञात हो कि सर्विस टैक्स का मुद्दा विधानसभा तथा विधान परिषद में भी उठ चुका है।