
नरेश उत्तम पटेल(प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी) के नोएडा महानगर आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त स्वागत किया। इस अवसर पर समस्त नोएडा महानगर के पदाधिकारी गण स्वागत समारोह में उपस्थित रहे ।
स्वागत समारोह में शम्भु प्रशाद पोखरियाल,(महासचिव ,नोएडा महानगर दिलबर सिंह रावत, शैलेंद्र वर्णवाल, (उपाध्यक्ष), गौरव यादव मीडिया प्रभारी जगदम्बा प्रशाद रतूडी,(मंडल अध्यक्ष), एवं नीरज कुमार (कर्मठ समाजवादी) फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किए एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का आशीर्वाद लिए ।